बिजनेस डेस्क। मोबाइल की दुनिया की महशूर कंपनी एप्पल ने अपना नया स्मार्टफोन आईफोन 6एस और 6एस प्लस को लॉन्च कर दिया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस फोन को लांच किया। आईफोन 6एस सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड चार रंगों में उपलब्ध होगा। आईफोन का ये नया मॉडल अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है। एप्पल का यह इवेंट सैन फ्रैंसिस्को के बिल ग्रैहम सिविक ऑडिटॉरियम में आयोजित हुआ। आईफोन 6एस और 6एस प्लस के लाइव फोटो फीचर में आप थ्री डी टच यूज कर सकते हैं। नए आईफोन में एक नया फेसटाइम कैमरा भी है। 5मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। नए आईफोन में 12 मेगा पिक्सल का आईसाइट कैमरा है। ये चिप 8 की तुलना में सीपीयू टास्क को 70 प्रतिशत तेज कर देगी। वहीं ग्राफिक्स टास्क 90 प्रतिशत तक अधिक तेजी से पूरे होंगे।इसे 3डी टच डिस्प्ले भी कहा जा सकता है, क्योंकि तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है। यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है। फोर्स टच से टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेगा।