लखनऊ। राजधानी की सड़कों पर अवैध रूप से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग गुरुवार से सख्त रुख अख्तियार कर रहा है। गुरुवार सुबह से शहर के विभिन्न रूटों पर आरटीओ कार्यालय की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें चौक क्षेत्र में चलने वाले अवैध ई-रिक्शा के साथ-साथ रिक्शा बेचने वाले डीलरों के खिलाफ भी परिवहन अधिकारी स त कार्रवाई करेंगे। एआरटीओ प्रवर्तन संजय झा ने बताया कि ई-रिक्शा के खिलाफ गुरुवार से सख्त अभियान चलाकर इन्हें बंद करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह मानने से गुरेज नहीं किया कि ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाने में कई दफा काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को अभियान के दौरान जब उन्होंने चार ई-रिक्शा को बंद करने की कार्रवाई शुरू की लेकिन रिक्शा चालकों के उनका दोष न होने की बात पर कार्रवाई बंद करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि अब ऐसे अवैध रिक्शा चालकों पर तो कार्रवाई की ही जाएगी ऐसे विक्रेताओं पर भी नकेल कसी जाएगी जो अवैध ई-रिक्शा की बिक्री कर रहे हैं और गरीबों को ठगने का काम कर रहे हैं।