नोएडा। गोविन्द धाम व भक्तिवेदान्त अकादमी द्वारा सैक्टर 33 के इस्कॉन मंदिर में 5 सितम्बर को परम पावन उत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन होगा। सात दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए वंशीधर दास, कृष्णभक्त दास व धर्मराज दास ने बताया कि पूरे मन्दिर में रंग-बिरंगे फूलों की सजावट एवं जगमगाती लाईटें लगाई जा रही हैं। दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंडाल का डिजाईन विशेष रूप से इस प्रकार से किया गया है कि सभी को श्री राधागोविन्द के अति सुन्दर विग्रहों के दर्शन हो सकें एवं वे उनकी कृपा प्राप्त कर सकें। नोएडा वासियों को आनन्द के सागर में डुबोने हेतु कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। जन्माष्टमी के दिन 5 सितम्बर शम को एक विषेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के कई प्रसिद्ध कलाकार भाग लेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मन्दिर प्रशासन की ओर से निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गयी है। ये बसें जन्माष्टमी के दिन सांय 4 बजे से रात्रि 1 बजे तक नोएडा के विभिन्न सैक्टरों से मन्दिर के लिये चलेंगी। दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। नोएडा पुलिस की एक विशेष टीम सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेगी। वाहनों की पार्किंग के भी विशेष प्रबन्ध किये जा रहे हैं। जन्माष्टमी से पूर्व, रविवार 30 अगस्त को सांय 5 से 8 बजे तक, मन्दिर प्रशासन एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कर रहा है। यह शोभा यात्रा नोएडा सैक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से प्रारम्भ होकर मैट्रो स्टेशन, सब मॉल, डीएम चैक एवं स्पाईस मॉल होते हुए मन्दिर पर समाप्त होगी, जहाँ पर सभी के लिये प्रसादम की व्यवस्था होगी।