लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रत्येक जनपद में एक प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की पक्षधर है। इसके दृष्टिगत मीडिया को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि प्रत्येक जनपद में जिला सूचना संकुल विकसित किया जाए। संकुल में जिला सूचना कार्यालय, प्रेस कांफ्रेन्स हेतु सभी सुविधाओं से युक्त एक हॉल तथा प्रेस क्लब शामिल होंगे।