मुम्बई। फैशन डिजाइनर कपिल अरोरा ने आरोप लगाया है कि राधे मां सत्संग के नाम पर अश्लील पार्टी करती हैं। अरोरा का दावा है कि 24 साल के उनके एक मेल रिलेटिव का भी राधे मां ने यौन शोषण किया है। फिल्म क्वीन में कंगना रनावत के डिजाइनर रहे अरोरा खुद कभी राधे मां के भक्त थे। उन्होंने मीडिया के जरिए उन पर यह आरोप तब लगाया है जब टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने ऐसा ही आरोप लगाते हुए राधे मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।
इससे पहले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुकीं एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा मुंबई पुलिस से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि राधे मां उन पर सेक्स संबंधी हरकतें करने के लिए दबाव बनाती थीं और यह सब सत्संग में होता था। सुखविंदर कौर से राधे मां बनी इस महिला पर पिछले एक माह से कई तरह के आरोप लगते जा रहे हैं मगर अभी कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है। केवल थाने में बैठाकर ही राधे मां से पूछताछ की गयी और फिर उनको जाने दिया गया जबकि मामला काफी संवेदनशील है। राधे मो पर हत्या से लेकर सम्पत्ति हड़पने तक के केस हैं मगर सरकार भी खामोश है जिससे इनके चाहने वालों के हौंसले बुलंद हैं।