नई दिल्ली। आजकल त्योहारों के दौर में बढ़े प्याज के दामों पर हर कोई परेशान हैं। खाने और सलाद का जायका बढ़ाने वाला प्याज थाली से गायब होने लगा है। ऐसे में कई शहरों में रक्षाबंधन पर राखी की दुकानों और पेट्रोलपंपों पर प्याज के खास ऑफर शुरू हो गए हैं। जिसमें 25 लीटर पेट्रोल, 200 लीटर डीजल और 1 हजार रुपये की राखी पर प्याज दिया जाएगा।
रक्षाबंधन पर इस बार राखी से महंगा प्याज है। यह बात काफी तेजी से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर भी प्याज की मंहगाई छाई हैं। जिसमें इस बार दुकानदारों और पेट्रोलपंप संचालकों ने प्याज के नाम पर मुनाफा कमाने का नया रास्ता निकाला है। जिसमें अब देश के कई शहरों में इस नए ऑफर के तहत दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ लगी है। फरीदाबाद में पेट्रोल पंप पर 25 लीटर पेट्रोल भरवाने पर आधा किलो प्याज फ्री मिल रहा। वहीं इसके साथ ही 200 लीटर डीजल भरवाने पर 1 किलो प्याज फ्री मिल रहा है। इसके अलावा गाजियाबाद में राखी के त्योहार पर 1 हजार रुपये की राखियां खरीदने पर दुकानदार 1 किलो प्याज फ्री दे रहे हैं। इस नए ऑफर के तहत दुकानदारों को भरोसा है कि उन्हें काफी लाभ होगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस राखी त्योहार स्पेशल पर दुकानदार इस ऑफर का पूरा प्रचार भी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दुकानों के बाहर बैनर लगाया है। जिससे जो भी उनकी दुकानों के पास से गुजरता है और उसे पढ़कर उनकी दुकान पर जरूर जाता है। जिससे राखी पसंद आने पर लोग उन्हें खरीद भी लेते हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में प्याज के दाम बढऩे से वह आम आदमी की थाली से गायब हो रहा है। खराब मौसम के कारण इस वर्ष प्याज के उत्पादन में कमी आई है। कहा जा रहा है कि बीते वर्ष प्याज का उत्पादन 194 लाख टन हुआ था, वहीं इस वर्ष प्याज का उत्पादन 189 लाख टन ही हुआ है। जिससे प्याज के दाम महंगे हो गए हैं।