बिजनेस डेस्क। अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर फरारी एक बार फिर भारत में एंट्री मार रही है। और इसकी शुरुआत फरारी ने अपनी कार कैलिफोर्निया टी का नया मॉडल लॉन्च कर के की है। कैलिफोर्निया टी की कीमत 3 करोड़ 40 लाख रुपये है। इस कार की पहचान है इसकी तेज रफ्तार। ये 3.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें 3.9 लीटर का पावरफुल वी8 इंजन है। कैलिफोर्निया टी में फरारी का क्लासिक डीएनए साफ दिखता है। इसे 1950 और 60 के दौर में बिकने वाली रेस कार 250 टेस्टा रोसा के स्टाइल पर बनाया गया है। लेकिन पूरी तरह से मॉर्डन टेक्नोलॉजी और 552 बीएचपी पावर के साथ। 14 सेकेंड में ये कन्वर्टिबल अपना रूप बदल लेती है।
कंपनी का कहना है कि भारत में लग्जरी स्पोट्र्स गाडिय़ों का बाजार दिन पर दिन बढ़ रहा है। फिलहाल कंपनी दिल्ली और मुंबई में शोरूम खोल रही है। और आने वाले दिनों में डिमांड अच्छी रही तो दूसरे शहरों में भी शोरूम खोलेगी। इस कार में वी8 इंजन लगा है। यह कार करीब साढ़े तीन सेकंड में सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है, यही नहीं इस कार की टॉप स्पीड 315 किमी प्रति घंटा है। फरारी के ब्रिकी प्रमुख आरेलियन सुआवर्ड ने कहा कि कंपनी को नये मॉडल के लिए आठ बुकिंग मिली है जहां लगभग 50 कारें पहले ही बिक चुकी हैं।