मदर, मिस्ट्री, मर्डर: प्रेग्नेंट थी शीना

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड पूरी तरह रिश्तों की गुत्थियों में उलझती जा रही हैं। इस हत्याकांड में कुछ घंटे बीतते ही सनसनीखेज मोड़ सामने आ रहे हैं। इस हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के साथ साथ उसके एक पूर्व पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बात सामने आने के बाद कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बेटी थी, मामला उलझता ही जा रहा है। गुरुवार को इस मर्डर केस में फिर ये खुलासा हुआ कि शीना बोरा मर्डर से पहले गर्भवती (प्रेग्नेंट) थी। सूत्रों के अनुसार शीना ने अपने गर्भवती होने की बात मां इंद्राणी को बताई थी और बच्चे को जन्म देने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि इंद्राणी के करीबी दोस्त से शीना गर्भवती हुई थी। शीना के दोस्तों के मुताबिक, शीना ने खुद के प्रेग्नेंट होने का जिक्र उनके साथ किया था। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शीना बोरा मर्डर केस में नया दावा किया गया है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक शीना का मर्डर किए जाने से पहले उसे जहरीला इंजेक्शन भी दिया गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शीना का मर्डर ऑनर किलिंग का मामला नहीं है। ऐसा इंद्राणी मुखर्जी की संपत्ति की वजह से किया गया। शीना इंद्राणी की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी, ताकि वह राहुल मुखर्जी के साथ आराम से रह सके। इस वजह से इंद्राणी ने जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को यह भी पता चला है कि उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए दो कारों का इस्तेमाल किया गया। शीना की हत्या मामले में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्याम राय ने बताया है कि इंद्राणी अपनी बेटी शीना से नाराज रहती थीं और वह उसे पसंद नहीं करती थीं। श्याम ने बताया कि दौलत के लिए शीना ने राहुल के साथ अफेयर चलाया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्याम राय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि शीना की मां इंद्राणी उसे पसंद नहीं करती थी और उसके आचरण से वह नाराज रहती थी। श्याम के मुताबिक इंद्राणी ने उसे बताया था कि शीना की नजर उसकी दौलत पर है इसीलिए उसने राहुल के साथ अपना अफेयर चलाया। स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी के पुत्र राहुल और शीना का एक साल से अधिक समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो मुखर्जी की पत्नी और मुख्य आरोपी इंद्राणी को पसंद नहीं था।
मुंबई पुलिस ने शीना बोरा हत्याकांड से जुड़े पेचीदा जाल की गुत्थी सुलझाने के लिए मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से पिछले 12 घंटों में गुरुवार को दूसरी बार पूछताछ की। बता दें कि राहुल और शीना के बीच प्रेम संबंध थे। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसे बस इतना पता था कि इंद्राणी की रिश्ते में बेटी लगती है, शीना बोरा और दोनों के बीच हमेशा ही मनमुटाव के हालात बने रहते थे। राहुल के मुताबिक साल 2012 में जब सीना गायब हुई तब इन्द्रानी ने बताया कि वो हाईयर स्टडीज के लिए यूएस चली गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि शीना की हत्या करने के बाद इंद्राणी ने अपने बेटे मिखाइल बोरा की हत्या करने की साजिश रची थी। मुम्बई पुलिस ने बुधवार को स्टार इंडिया टीवी चैनल के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी और उसके ड्राइवर को शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।