लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) को अखिल भारत स्तर पर एसोसिएशन ऑफ रिन्यूबल एनर्जी एजेंसी ऑफ स्टेट्स (एरियास) द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 06 पुरस्कारों से नवाजे जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के क्षेत्र में यूपीनेडा द्वारा किए जा रहे कार्य प्रदेश के विकास और यहां की जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।
शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के निर्देश पर 27 अगस्त, 2014 को गठित ‘एरियास मेंÓ अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के क्षेत्र में काम करने वाले भारत सरकार के साथ-साथ सभी प्रदेशों की नोडल एजेंसियां सदस्य के रूप में शामिल हैं। इस संस्था द्वारा मुख्य रूप से आपसी सहयोग बढ़ाने, सलाहकार सेवाएं प्रदान करने, विभिन्न संयंत्रों के मानकों का निर्धारण करने आदि के अलावा सभी प्रदेशों की एजेंसियों द्वारा किए जा रहे अच्छे तथा अभिनव कार्यों को जानने एवं समझने का मंच मुहैया कराया जाता है। यूपीनेडा की तरफ से इन 06 पुरस्कारों को यूपीनेडा की निदेशक डा. काजल ने केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल से प्राप्त किया।