विपक्ष की मंशा, प्रगति में रोड़ा अटकाना: चौधरी

leader-rajendra-chaudhry
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि सन् 2017 के विधान सभा चुनावों को लेकर भाजपा-आरएसएस में खलभली मची हुई है। उत्तर प्रदेश में उन्हें किसी भी तरह अपनी दाल गलती नहीं दिखाई पड़ती है। जब से समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है सांप्रदायिक ताकतों की हर साजिश विफल होती रही है। जनता जान गई है कि सामाजिक तानाबाना बिगाडऩे वालों की मंशा प्रगति और विकास में रोड़ा अटकाने की ही रहती है। अपने स्वार्थ साधन के लिए ये कभी परिक्रमा, कभी घर वापसी, कभी डीजे के बहाने तो कभी अयोध्या मेरठ, मथुरा, कांठ (मुरादाबाद) एवं मुजफ्फरनगर में अशांति फैलाने का काम करते रहे है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांप्रदाकियता से निबटने के लिए विकास का जो एजेण्डा तय किया है उसकी जन सामान्य में सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई है। मेट्रो, एक्सप्रेस वे, सौर ऊर्जा आदि परियोजनाओं से होने वाले लाभ को अब आम आदमी भी महसूस करने लगा है। 45 लाख गरीब परिवारों को मिलनेवाली समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन, मुफ्त पढ़ाई, मुफ्त सिंचाई और मुफ्त दवा की उपलब्धता से लाखों लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। ये लोग विकास के रास्ते में अड़ंगा डालनेवालों को बर्दाश्त नहीं करनेवाले हैं।