रालोद व बसपा के पूर्व विधायक शामिल हुए सपा में,

ब्यूरो
लखनऊ मार्च। समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए रक्षा मंत्रालय सेे सेवानिवृत्त अधिकारी सहित राष्ट्रीय लोक दल के कई प्रमुख नेताओं और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि इन साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। सपा में शामिल होने वालों में रक्षामंत्रालय से सेवानिवृत्त निदेशक आदर्श कुमार, मेरठ के हंसापुर गांव के निवासी हैं। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान खां, बसपा से 4 बार विधायक रहे हाजी रिज़वान, बागपत से रालोद की महिला सभा की जिलाध्यक्ष तथा बड़ौत के तीन बार पार्षद रही श्रीमती रेनू तोमर शामिल हुई हैं।