लखनऊ दिसम्बर: युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस बल में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर भर्ती हेतु जारी प्रक्रिया में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के हितों और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।