लखनऊ। संसदीय क्षेत्र के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी गुरुवार से लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। बीजेपी महानगर अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार की सुबह 11:25 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं वह अपने दो दिवसीय दौरे पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह, संत समाज के समागम, जाटव समाज के साथ चाय, महाराजा हरिश्चंद्र जयंती समेत कई अन्य कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी, गुरुवार को सुबह 11:25 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे महर्षि यूनिवर्सिटी, आईआईएम रोड में आयोजित ‘संत समागम’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत रक्षामंत्री आवास 5-ए कालिदास मार्ग के लिए रवाना होंगे।