नयी दिल्ली/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक हसन मुश्रीफ और अन्य के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत महाराष्ट्र में कई परिसरों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि ये छापे मुश्रीफ से जुड़ी कुछ चीनी मिलों के संचालन में कथित अनियमितताओं से संबंधित जांच से जुड़े हैं।.