लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आगामी 15 जनवरी को है। इस दिन को हमेशा ही मायावती के कार्यकर्ता ख़ास मानाने का प्रयास करते हैं। इस बार भी कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाएंगे। सूत्रों के अनुसार इस ख़ास मौके के लिए मशहूर गायक कैलाश खेर की आवाज में एक गाना भी तैयार किया गया है। जो जन्मदिवस पर बीएसपी के सभी कार्यालयों में बजेगा। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पार्टी की सेंट्रल यूनिट की तरफ से सभी इकाइयों को इसी गाने को बजाकर मायावती का जन्मदिन मनाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मायावती के जन्मदिन पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें अलग ही रूप में दिखाने की कोशिश करते हैं। इस दिन लगने वाले पोस्टरों में कभी उन्हें आयरन लेडी के रूप में दर्शाया जाता है तो कभी दलितों की मसीहा के रूप में दिखाया जाता है।