मुंबई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में अनंत संभावनाएं हैं। यूपी सरकार आपको व आपके निवेश को सुरक्षा की गारंटी देती है,उत्तर प्रदेश के पास 96 लाख रजिस्टर्ड यूनिट्स हैं। हमने विगत 05 वर्षों में 04 लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त की है,उत्तर प्रदेश में आज कोई भी निवेशक पूर्ण निश्चिंतता के साथ निवेश कर सकता है,दुनिया की 85 फीसदी, 90फीसदी पेटेंट और 75फीसदी ट्रेड पर जिन देशों का अधिकार है… भारत को इन देशों का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है,देश में सबसे उपजाऊ भूमि उत्तर प्रदेश में है। देश में कुल कृषि भूमि का 11फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश के पास है। देश के कुल खाद्यान्न का 20 फीसदी उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है