शामली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने पहली बार विचारधाराओं की लड़ाई को पहचाना है और पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से आज विचारधारा की वह लड़ाई लड़ी जा रही है, जो कई साल पहले लड़ी जानी चाहिए थी। उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘विभाजनकारी’ विचारधारा से मुकाबले का जरिया करार देते हुए कहा कि यह यात्रा कोई ‘इवेंट’ नहीं, बल्कि एक ‘मूवमेंट’ है, जो जारी रहेगा।