नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई घटना को लेकर अपनी छवि और भारतीय जनता पार्टी के एक आरोपी नेता को बचाने के लिए पुलिस पीडि़त युवती का चरित्र हनन कर रही है। पार्टी नेता अलका लांबा ने यह भी कहा कि इस मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में हो और तीन महीने के भीतर सुनवाई पूरी की जाए ताकि दोषियों को सजा मिले और यह आगे के लिए एक नजीर बन सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 में ‘निर्भया’ मामले के समय जिन लोगों ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का इस्तीफा मांगा था, वे आज दिल्ली और केंद्र की सत्ता में हैं, लेकिन वे अब न इस्तीफा मांग रहे हैं और न ही दे रहे हैं। अलका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक दशक पहले जिन्होंने राजधानी दिल्ली को ‘रेप कैपिटल ऑफ इंडिया’ कहा था, आज वही राजनीतिक दल – भाजपा और आम आदमी पार्टी सत्ता में हैं। उनका दिया हुआ ‘रेप कैपिटल ऑफ इंडिया’ का तमगा एक दशक बाद भी बरकरार है।’’ उनका कहना था, ‘‘ पुलिस इस मामले को लगातार क्यों कमजोर कर रही है?