नोएडा। यूपी के कौशाम्बी के बाद अब नोएडा से भी दिल्ली जैसा कांड दोहराने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां नए साल की 1 तारीख को एक कार सवार ने न केवल टक्कर मार दी बल्कि उसे लेकर तकरीबन एक किलोमीटर तक घसीटा भी। युवक खाने की डिलीवरी पहुँचाने का काम करता था। इस हादसे में घायल युवक की मौत हो गयी है। इस मामले में हालाँकि एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन परिजनों ने पुलिस पर विवेषणा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीते 1 जनवरी को डिलीवरी बॉय जिसका नाम कौशल बताया जा रहा है। देर रात फ़ूड डिलीवरी कर वापिस आ रहा था। इसी दौरान नोएडा के 14 फ्लाईओवर के पास उसे एक कार ने टक्कर मार दी। इतने के बाद भी कार सवार नहीं रुका और मृतक कौशल को घसीटते हुए तकरीबन एक किलोमीटर दूर शनि मंदिर तक ले गया। इस हादसे में बुरी तरह घायल युवक की मौत हो गयी है।