देहरादून। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। एएनआई ने इसकी जानकारी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम शर्मा के हवाले से दी है। यहां उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा। अगर सर्जरी की नौबत आई तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें विदेश भेजेगा। ब्रिटेन या अमेरिका में उनका इलाज हो सकता है। पीटीआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हवाले से जानकारी दी है कि ऋषभ पंत को लिगामेंट इंजरी के ट्रिटमेंट के लिए मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है। वह बीसीसीआई के पैनल में शामिल प्रसिद्ध स्पोट्र्स ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ पारदीवाला की देखरेख में रह सकते हैं। यदि सर्जरी की जरुरत पड़ी तो उन्हें ब्रिटेन या अमेरिका भेजा जा सकता है।