जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम दिल्ली नहीं लाएगी। एनआईए ने कहा, ‘कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के आरोपियों को आज या कल शाम 5 बजे तक जयपुर की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। उनसे राजस्थान में पूछताछ की जाएगी और दिल्ली नहीं लाया जाएगा। साथ ही एनआईए का कहना है कि दोनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने की कुछ मीडिया रिपोर्ट अटकलों पर आधारित है। बताया जा रहा है कि एनआईए की छह से 10 सदस्यीय टीम एक महानिरीक्षक और एक उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारियों की निगरानी में मामले की जांच कर रही है।