देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ मुश्किलें भी बढऩे लगीं हैं। भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे सहित प्रदेशभर में 95 सडक़ें बंद हो गईं है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यात्रियों को पहाड़ी मार्गों पर यात्रा के दौरान अत्याधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड में हो रही बारिश से 95 सडक़े बन्द हो गई हैं। इससे राज्य के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि बुधवार को राज्य में 138 सडक़ें बन्द थी जिसमे से 44 सडक़ों को खोल दिया गया जिसके बाद अब 95 सडक़े बंद चल रही हैं। उन्होंने कहा कि बन्द सडक़ों को खोलने का जाम जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से पांच स्टेट हाइवे बन्द हैं। बंद सडक़ों का खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाईं गईं हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।