लखनऊ। यूपी के कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी पर योगी सरकार की नकेल के बाद तैयारियां पूरी हो गई है। अब कंप्यूटर के सामने चेहरा दिखाने पर ही अटेंडेंस लगेगी। वाराणसी के काशी विद्यापीठ और संस्कृत यूनिवर्सिटी में इसकी तैयारी हो गई है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षकों की फेस इमेज कंप्यूटर में दर्ज की जा रही है। बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए प्रशासनिक भवन के साथ ही सभी विभागों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए जा चुके हैं। पहले चरण में परिसर में कार्यरत सभी स्थायी और अस्थायी शिक्षकों की अटेंडेंस की व्यवस्था होगी। यह पहली जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल में दो महीने पहले सूबे के सभी विश्वविद्यालयों में बायोमैट्रिक हाजिरी के निर्देश दिए थे। इसके दृष्टिगत विद्यापीठ के विभागों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम लगाए जाने के बाद अब शिक्षकों के चेहरे सॉफ्टवेयर में रजिस्टर किए जा रहे हैं। पहले चरण में विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और संविदा शिक्षकों के साथ कर्मचारियों का पंजीकरण हो रहा है।