डेस्क। अग्निपथ योजना के खिलाफ यूपी के शामली में युवा पंचायत को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। रालोद अध्यक्ष ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पण भी की। उन्होंने कहा- खुद तो इन्होंने शादी करी नहीं या संभाली नहीं गई और तुम्हारी ये होने नहीं देंगे। यही नहीं बातों बातों में जयंत चौधरी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और पीएम मोदी और सीएम मोदी की तुलना बिजार से कर दी। उन्होंने कहा बिजार होते हैं ना जंगल में जिन्हें कोई टेंशन नहीं होती। मगर हम और आप तो परिवार वाले हैं। हमें तो टेंशन होती है।