लखनऊ। मंगलवार वीरवर हनुमान जी के विशेष दिन आज विक्रमादित्य मार्ग स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर के निकट सुश्री पायल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी किन्नर महासभा की ओर से भण्डारे का आयोजन किया गया। पूर्व सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने श्री हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना, आरती एवं भोग लगाकर भण्डारे का शुभारम्भ प्रसाद वितरित कर किया। मंदिर के पुजारी श्री लालता प्रसाद शुक्ल ने विधिवत पूजन कराया। भण्डारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञातव्य है, लखनऊ में हनुमान जी के मंदिरों में ज्येष्ठ माह में विशेष उत्सव मनाया जाता है। मंगलवार को भक्तगण प्रसाद में छोला-चावल, पूड़ी-सब्जी, खीर, बूंदी, लड्डू, शरबत आदि का वितरण करते हैं। जेठ के मंगलवार पर विशेष आयोजन की यह परम्परा अब अन्य मंगलवार और शनिवार को भी निभाई जाने लगी है।