नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब यातायात संभालने के साथ ही सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं की भी जांच करेगी। हर जिले में ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त नियुक्त होने के बाद अब हर सर्किल में एक थाना बनाने की तैयारी है। आलाधिकारियों से इस पर रायशुमारी के बाद जल्द ही दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के थाने अलग दिखाई देंगे। स्थानीय की तरह ही ट्रैफिक थानों में भी एसएचओ और उसकी टीम होगी। इन थानों के निर्माण के बाद दिल्ली पुलिस के स्थानीय थानों से काम का बोझ कम होगा, क्योंकि दिल्ली में हर साल पांच हजार से अधिक सडक़ दुर्घटना के मामले सामने आते हैं। इसके अलावा ट्रैफिक थाना स्थापित होने से ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी समस्या और उसके समाधान के लिए आम लोग भी इधर-उधर भटकने की बजाय सीधे ट्रैफिक थाने पहुंच सकेंगे।