डेस्क। मेरठ में ऊर्जा भवन पर किसान पंचायत में आए भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि ये हमारे परिवार को विकास दुबे बनाना चाहते है। हम कह रहे हैं कि हम जिंदों में आग लगा देंगे। हमारे खिलाफ रिपोर्ट तो करके देखो। सरकार ने हमें अपने निशाने पर लिया है। इनकी जुबान काबू में नहीं आ रही है। नरेश ने राकेश टिकैत पर कर्नाटक हमले का भी जिक्र किया। नरेश ने योगी और राजनाथ की तारीफ भी की। ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में ट्यूबवेलों पर बिजली का मीटर लगाए जाने के विरोध में सोमवार को किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसान ट्यूबवेल पर लगाए गए मीटरों को उखाड़ कर अपने साथ ले आए और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के नेतृत्व में ऊर्जा भवन का घेराव किया। ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर किसान ऊर्जा भवन पहुंचे। घेराव, धरना-प्रदर्शन के बाद नरेश टिकैत ने प्रतिनिधिमंडल के साथ पीवीवीएनएल एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी से वार्ता की। एमडी ने आश्वासन दिया कि शासन से उनकी मांगों को अवगत कराया जाएगा। उसके बाद किसानों ने धरना, प्रदर्शन समाप्त कर दिया। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।