एकनाथ ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा June 26, 2022June 26, 2022 जनसंदेश न्यूज नेटवर्क मुंबई। शिवसेना के बागी विधायकों के खिलाफ डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी डिसक्वॉलीफिकेशन नोटिस के खिलाफ एकनाथ शिंदे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। इस याचिका में अजय चौधरी के शिवसेना के विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी गई है।