पटना। बिहार की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि 90 के दशक के जंगलराज में बिहार में सडक़ों की स्थिति की याद दिलाता यह बिहार के मधुबनी जिले का नेशनल हाईवे 227 (रु) है। अभी हाल में ही नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के लोगों को बोल रहे थे कि बिहार में सडक़ों की अच्छी स्थिति के बारे में उन्हें सबको बताना चाहिए। बता दें कि प्रशांत किशोर ने 2015 के विधानसभा चुनावों में लालू-नीतीश गठबंधन को जीत दिलाने में मदद की थी और औपचारिक रूप से जदयू में शामिल हो गए थे। सियासी रणनीतिकार का अपना करियर को छोडऩे के बाद प्रशांत किशोर अब अपने गृह राज्य में परिवर्तनकारी राजनीति का वादा लेकर सियासी मैदान में उतरे हैं।