डेस्क। तमिलनाडु में जयललिता की पार्टी में घमाशान मचा हुआ है। पार्टी की आम परिषद की बैठक में आज अन्नाद्रमुक के समन्वयक और पूर्व उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम पर पानी बोतलें फेंकी गईं। बैठक चेन्नई के वनगरम के श्रीवारु वेंकटचलपति पैलेस में हुई। बैठक में हंगामा होते देख पनीरसेल्वम अपने समर्थकों के साथ भाग खड़े हुए। परिषद की बैठक में सदस्य पार्टी के एकल नेतृत्व की मांग पर अड़े रहे और पनीरसेल्वम के प्रतिद्वंद्वी व संयुक्त संयोजक के पलानीस्वामी का पक्ष लिए जाने के बाद बवाल बढ़ गया। जिसके बाद पनीरसेल्व बैठक छोडक़र बाहर निकल गए। सामान्य परिषद ने अन्य प्रस्तावों को खारिज कर दिया।