लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉप 10 टॉपर्स को सम्मानित करने के साथ ही उनसे संवाद भी किया। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने छात्रों, उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य-शिक्षकों से खुलकर बात की। उन्होंने पठन-पाठन, कक्षाओं आदि के बारे में सबसे विस्तार से बात की। इस दौरान उन्होंने कुछ टापरों से पूछा कि आप लाइब्रेरी जाते हैं या नहीं?, अखबार पढ़ते हैं या नहीं? लाइब्रेरी और अखबार पढऩे के सवाल पर छात्रों की ओर से जवाब नहीं आया तो सीएम योगी ने उन्हें इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कॉम्प्टीशन में सफलता के लिए अपडेट रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अखबार में सिर्फ स्वयं से सम्बन्धित ही नहीं पूरी न्यूज को पढऩा चाहिए। अखबार का सम्पादकीय पृष्ठ बहुत सारी जानकारियों का खजाना होता है। देश-दुनिया की बहुत सारी जानकारियां आपको मिलेंगी। देश के प्रमुख चिंतकों, लेखकों, विद्वानों और राजनेताओं के आर्टिकल होते हैं। उनसे आपका सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा हो जाएगा। अखबार आपको हमेशा अपडेट करेगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन में प्रवेश कर गए। आप कॉम्प्टीशन की तैयारी करेंगे। खुद को अपडेट रखने की जरूरत है।