योगी सरकार 6 लाख रिक्त पदों को भरने का वादा पूरा करे-युवा मंच

लखनऊ। युवा मंच के बैनर तले युवाओं ने ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रोजगार के मुद्दे पर आवाज बुलंद की। प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, देश भर में रिक्त पड़े 60 लाख से ज्यादा पदों को भरने, आउटसोर्सिंग/संविदा व निजीकरण पर रोक लगाने और प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरने के वादे को पूरा कराने के मुद्दे पर हस्तक्षेप की अपील की गई। इस मौके पर युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि देश में रोजगार की भयावह स्थिति मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की देन है। सरकारी खर्च में कटौती के नाम पर आउटसोर्सिंग/संविदा की व्यवस्था को तर्कसंगत बताया जा रहा है वहीं कारपोरेट्स को लाखों करोड़ की कर्ज व टैक्स माफ किया जा रहा है, तमाम रियायतें दी जा रही हैं और आम आदमी पर टैक्स का बोझ लाद दिया गया । रोजगार संकट समाधान के लिए इन आर्थिक नीतियों में बदलाव की जरूरत है। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में सभी रिक्त पदों को भरने का वादा किया गया लेकिन आज सरकार इससे मुकर रही है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में मुख्यमंत्री द्वारा 27 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई थी लेकिन विज्ञापन महज 4163 पदों पर जारी किया गया। धरना प्रदर्शन में शामिल कंप्यूटर विषय अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश के 4500 ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में शामिल ही नहीं किया गया। जबकि प्रदेश में 2000 से ही कंप्यूटर विषय पाठ्यक्रम में शामिल है। इस मौके पर प्रस्ताव पारित कर अग्नि पथ स्कीम को वापस लेने, हर नौजवान को गरिमापूर्ण रोजगार की गारंटी और रोजगार न मिलने पर बेकारी भत्ता की भी मांग की गई। युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, संदीप सिंह, अशोक कुमार गुप्ता, अमरेंद्र सिंह बाहुबली, विजय यादव, प्रमोद कुमार सिंह, अन्जना, नरेन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, रवि प्रकाश शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, शिवानंद वर्मा, सुशील कुमार मिश्रा, मोती लाल, अश्विनी कुमार सिंह, अजय कुमार, रत्नाकर राव, श्रवण कुमार, शिवानंद त्रिपाठी, अजहरुद्दीन, जगदम्बा प्रसाद यादव, राम प्रवेश यादव, दीपक शुक्ला, महेन्द्र कुमार, कामता प्रसाद, मृदुल कुमार पांडेय, राजेश कुमार पांडेय, अरविंद कुमार, आशीष श्रीवास्तव, अमित कुमार त्रिपाठी, चंद्र कांत, सुशील, बृजेन्द्र सिंह समेत प्रदेश भर के तमाम जनपदों से युवाओं की भागीदारी रही।