सांगली में एक परिवार के 9 लोगों ने की आत्महत्या

डेस्क। महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 9 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक घटना मिराज तालुका के म्हैसल में हुई है। सुसाइड करने वाला परिवार डॉ. माणिक यालप्पा वनमोर का बताया गया है। परिवार के सुसाइड करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। शुरुआती छानबीन में घटना के पीछे वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है। बताते हैं कि फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते परिवार तनाव में था और इसी वजह से सभी ने एक साथ जहर पीकर जान दे दी। वनमोर परिवार के पड़ोसियों ने बताया कि यह लोग फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे थे। पड़ोसियों के मुताबिक उन्होंने गांव के तमाम लोगों के साथ-साथ रिश्तेदारों से भी कर्ज ले रखा था। अब पुलिस उन पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की तैयारी में है, जिनसे इस परिवार ने कर्ज लिया था।