जीबी नगर सडक़ हादसों में आधा दर्जन की मौत

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को विभिन्न सडक़ हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने इन हादसों की जानकारी देते हुए बताया कि थाना जेवर में सोमवार सुबह एक सडक़ हादसे में 22 वर्षीय तरुण कुमार मारा गया। उन्होंने बताया कि दनकौर, जेवर और थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हुए तीन अन्य सडक़ हादसों में तीन लोग मारे गए जिनकी पहचान क्रमश: नीरज (30) , विकास (22) और वेदपाल (46) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में हुए एक अन्य सडक़ हादसे में लखीचंद नामक व्यक्ति मारा गया जबकि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल राजनारायण की उपचार के दौरान बीती रात को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।