श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । राइट गंज अनाज मंडी के निवासियों द्वारा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए कहा गया है कि राइट गंज अनाज मंडी घंटाघर से टाउन हॉल के मेन रोड पर रहने वाले निवासियों की समस्याओं की कोई सुनवाई पिछले 20 सालों से ज्यादा समय से नहीं हो पाई है। यहां न तो पानी की सप्लाई और ना ही सिविल लाइन की कोई व्यवस्था । पानी की निकासी के लिए यहां जो नाले बने हुए हैं उन पर अतिक्रमण की वजह से वे सारे के सारे नाले बंद पड़े हुए हैं । सीवर का दुर्गंधयुक्त गंदा पानी सडक़ पर फैलने के कारण यहां के निवासियों का आवागमन बुरी तरह बाधित हो रहा है तथा यहां के लोगों का जीवन नर्क बना हुआ है। यहां के आक्रोशित निवासियों का कहना है कि नगर निगम को दिए जाने वाले हाउस टैक्स, जलकर तथा सीवर टैक्स आदि का का भुगतान नियमित रूप से यहां के निवासियों द्वारा किया जा रहा है । यहां के निवासियों यह शिकायत है कि अनेकों बार इस संबंध में महा नगर आयुक्त को लिखित में ज्ञापन देने तथा मुख्यमंत्री महोदय के स्पष्ट आदेश के बावजूद अभी तक ना तो यहांअवैध रूप से बने हुए खोखे नगर निगम द्वारा हटाए गए हैं और ना ही सीवर लाइन का कोई इंतजाम किया गया है। वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही यहां के निवासियों को क्षेत्र में जलभराव की चिंता सताने लगी है । उन्होंने नगर आयुक्त, मेयर, स्थानीय पार्षद, जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को इस विषय में अवगत करवाते हुए ज्ञापन भेजा है।