अनिल बेदाग़,मुंबई। प्रसिद्ध कवि शैलेश लोढ़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सुंदर कविताओं और हंसी के ठहाकों की जब एक साथ बात आती है, तो शैलेश का ही नाम सबसे पहले ज़ेहन में आता है। शैलेश लोढ़ा, एक प्रमुख अभिनेता, लेखक, एंकर और एक प्रसिद्ध कवि हैं, जो दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय कवियों में से एक हैं। वे पिछले 42 वर्षों से दिल को छू लेनेवाली अविश्वसनीय कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। शैलेश अब भारत के प्रमुख मनोरंजन चैनल शेमारू टीवी के नए ओरिजिनल शो “वाह भाई वाह” को होस्ट करते नजऱ आएंगे। यह शो दर्शकों को मस्ती और हास्य-व्यंग्य से भरपूर मनोरंजन प्रदान करेगा। दर्शक 19 जून 2022 की रात 9 बजे से हर दिन इस शो का आनंद ले सकेंगे। इस शो में शैलेश लोढ़ा के साथ तीन और कवि भी शामिल होंगे, जो रोज़मर्रा की जि़ंदगी के हल्के-फुल्के पक्ष को पेश करते हुए अपनी काव्य प्रतिभा से आपको हंसाएंगे और गुदगुदाएंगे। यह शो बेहतरीन कविता, व्यंग्य, भावनाएं और कॉमेडी प्रस्तुत करेगा, क्योंकि इसका उद्देश्य कविता और तुकबंदी को मज़ाकिया अंदाज़ में पेश करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करना है, जो सभी काव्य प्रेमियों को ज़रूर पसंद आएगा। ‘वाह भाई वाह’ को लेकर बेहद उत्साहित शैलेश लोढ़ा ने कहा, “मैं शेमारू टीवी के ओरिजिनल शो ‘वाह भाई वाह’ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। एक कवि होने के नाते, यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है और जैसे कि शेमारू ने हमारे देश के कवियों और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसा शो बनाने का फ़ैसला किया है, इसके लिए मैं पूरी टीम को धन्यवाद् देना चाहता हूं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो को बेहद पसंद करेंगे और ख़ुश होकर दिल से कहेंगे वाह भाई वाह।