डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरेली रोड क्षेत्र में मोटाहल्दु के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 109 का निर्माण पूरा न होने को लेकर धरना पर बैठ गए। हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे होने के चलते नाराज पूर्व सीएम हरीश रावत चिलचिलाती धूप में ही करीब एक घंटे तक सडक़ पर बैठे रहे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। चंपावत उपचुनाव में प्रचार करने के पश्चात गत रात्रि सर्किट हाउस में रुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार की दोपहर को हरिद्वार के लिए निकले तो एनएच 109 से गुजरते हुए उन्होंने मोटाहल्दु के समीप अपना काफिला रुकवा लिया, तथा सडक़ में बने जगह-जगह विशालकाय गड्ढों को देखकर वह गाड़ी से उतरकर अकेले ही धरने पर बैठ गए। दोपहर की चिलचिलाती धूप के बीच ही वह 1 घंटे तक सडक़ में गड्ढों के बीच बैठ कर धरना देते रहे।