लखनऊ। स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस, लखनऊ ने प्रबंधन के साथ-साथ तकनीकी पाठ्यक्रमों के बैच (2016-2021) के उत्तीर्ण छात्रों के लिए पुराछात्र एलुमनाई मीट 2022 का आयोजन किया। उद्घाटन समारोह के साथ डीजी (टेक) डॉ भरत राज सिंह, एसोसिएट डायरेक्टर डॉ धर्मेंद्र सिंह, डीन मैनेजमेंट डॉ सुनील गुप्ता, डीन इंजीनियरिंग डॉ हेमंत कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पीके सिंह, विभिन्न पाठ्यक्रमों के एचओडी और शिक्षक भी उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन के बाद डीजी (टेक), एसोसिएट डायरेक्टर और डीन मैनेजमेंट द्वारा भाषण दिया गया और इसके बाद पूर्व छात्रों द्वारा अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें पुराने छात्रों ने भी भाग लिया। अंत में स्मृति चिन्ह वितरण समारोह में सीईओ श्री शरद सिंह, निदेशक एसएमएस प्रो (डॉ.) मनोज मेहरोत्रा, महानिदेशक (तकनीकी) डॉ. भरत राज सिंह, सह निदेशक डॉ. धर्मेंद्र सिंह, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. जगदीश सिंह, डीन मैनेजमेंट डॉ. सुनील गुप्ता, डीन इंजीनियरिंग डॉ हेमंत कुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.के. सिंह ने भी भाग लिया।