श्यामल मुखर्जी मुरादनगर। केरला में संपन्न हुए चतुर्थ नेशनल मास्टर गेम्स में मुरादनगर के मनोटा निवासी कुश्ती में स्वर्ण तथा 200 मीटर तथा 100 मीटर की रिले दौड़ में रजत पदक जीतकर गाजियाबाद जनपद का तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। मास्टर गेम्स एसोसिएशन केरला द्वारा 18 से 22 मई तक चौथे नेशनल मास्टर गेम्स आयोजित किए गए थे। एक इस आयोजन में भारत के कई राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। बतौर खिलाड़ी गाजियाबाद का नाम रोशन करने वाले विनीत त्यागी एक सफल खिलाड़ी होने के साथ-साथ राजनीति में भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। वह कांग्रेस के नेता है तथा वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत के चुनाव में भी शिरकत कर चुके हैं।