श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप में स्कूल के सैकडों बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समर कैंप का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने किया। सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार करने के लिए इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी हैं। ऐसे आयोजन बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करते हैं। प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने कहा कि ऐसे आयोजन से जहां बच्चों का चहुंमुखी विकास होता हैं, वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढता है। अत: बच्चों को ऐसे आयोजन में अवश्य भाग लेना चाहिए। डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि समर कैंप का आयोजन कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए किया गया था। कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। मेहंदी, पोस्टर मेकिंग आदि की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ खुद को फिट रखने के लिए बच्चों ने योगाभ्यास किया। आर्ट में भी बच्चों ने आज की ज्वलंत समस्याओं पर चित्र बनाकर सभी की सराहना बटोरी।