देहरादून। देश भर के नौ लाख तीर्थ यात्रियों ने अभी तक चारधाम के दर्शन कर लिए हैं। बदरीकेदार मंदिर समिति की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार केदारनाथ धाम में अभी तक सर्वाधिक 3 लाख 12 हजार से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। बदरीनाथ धाम के दर्शन 2 लाख 82 हजार, गंगोत्री में 1 लाख 73 हजार जबकि यमुनोत्री में 1 लाख 28 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिया है। मंदर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम में अभी तक नौ लाख के करीब तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं।