श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। परोपकार फाउंडेशन के कार्यालय राजनगर-7/4, स्थित मेन रोड पर प्रत्येक शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जाता है । इस साल का 21वा शनिवार को 21 में भंडारे का आयोजन किया गया था । गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडा ठंडा कच्चा दूध एवं रूहफजा युक्त मीठे पानी का वितरण किया गया। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट नवीन शर्मा ने अपनी सेवा प्रदान की साथ में परोपकार फाउंडेशन के संयोजक एवं हिंदू युवा वाहिनी गाजियाबाद के महामंत्री पुष्कर त्यागी ने मिलकर सेवा प्रदान की । परोपकार फाउंडेशन कई सालों से समय-समय पर गरीब बच्चों को पढ़ाना व उनके लिए खाने की व्यवस्था करती आ रही है । परोपकार फाउंडेशन द्वारा हर शनिवार को शनि पाठ और हनुमान चालीसा के उपरांत सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरण किया जाता है । इस शुभ अवसर पर आचार्य दिनेश तिवारी , आचार्य अरुण मिश्रा, हेमंत त्यागी, शक्ति सिंह, सम्राट त्यागी, अंशु आदि प्रमुख रहे।