डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज ऑफ इंडिया सम्मेलन में अपनी बात रखी। अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शासन में लोकतंत्र टूट चुका है, जिसके बाद भारत अब अच्छी स्थिति में नहीं है। इससे दुनिया पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेंगे। कहा कि देश में शासन के दो रूप देखने को मिल रहे हैं, एक जो असहमति व्यक्त करने वालों आवाजों को कुचलता है और दूसरा वह जो सुनता है। लंदन में ‘भारत के लिए विचार’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को देश के हर हिस्से में प्रवेश कर चुकी भाजपा-आरएसएस की विचारधारा का मुकाबला करने के लिए एक विचार बनाने की जरूरत है। राहुल ने दावा किया कि भाजपा ने पूरे देश का ध्रुवीकरण कर दिया है और इसका एक हिस्सा “मीडिया के पूर्ण प्रभुत्व” के माध्यम से हासिल किया गया है।