लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लखनऊ में रिसालदार पार्क स्थित बुद्ध विहार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर वंदना की। अखिलेश यादव ने शांति की कामना करते हुए शांति और अहिंसा के दूत भगवान बुद्ध को नमन करते हुए बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। बुद्ध विहार में विहाराध्यक्ष बौद्ध भिक्षु ज्ञानालोक उनके सहयोगी भिक्षु कौशल बोधि, भिक्षु सुमन रतन ने श्री अखिलेश यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने शांति के लिए मंगलकामनाएं की। अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद श्री संजय लाठर, विधायक रविदास मेहरोत्रा, जावेद आब्दी एवं राम सागर यादव आदि उपस्थित रहे।