मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने या लाउडस्पीकर बंद करने से कश्मीरी पंडितों की समस्याएं हल नहीं होंगी और केंद्र सरकार को केंद्र शासित प्रदेश में “अस्थिरता के माहौल” को समाप्त करने के लिए कड़े फैसले लेने चाहिए। राउत की टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के एक दिन बाद आई है। जम्मू कश्मीर के बडगाम में राजस्व विभाग के कर्मचारी और कश्मीरी पंडित राहुल भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह हमला तहसीलदार के दफ्तर में हुआ। इस घटना की जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और भाजपा नेताओं ने निंदा की है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के अंग कश्मीर टाइगर्स ने ली है। इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगा है। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “पाकिस्तान पर बार-बार उंगली मत उठाओ, हम कश्मीरी पंडितों के लिए क्या कर रहे हैं? अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी, वे सुरक्षित नहीं हैं और घर वापस नहीं लौट पा रहे हैं।” अब आम लोग सुरक्षित नहीं हैं, यह अब पंडितों तक सीमित नहीं रह गया है।’