डेस्क। बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार कंगना रनौत हाल ही में लॉक अप को लेकर चर्चा में थीं, जिसके पहले सीजन का विनर सामने आ चुका है। लॉक अप के पहले सीजन का ताज मुनव्वर फारूकी के सिर पर सजा है। वहीं शो के बाद अब कंगना उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर चर्चा में हैं। धाकड़ का ट्रेलर और पहला गाना शी इज ऑन फायर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है। धाकड़ के टीजर की हाल ही में अमिताभ बच्चन ने तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, लेकिन कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया। ऐसे में अब कंगना ने इस पर रिएक्ट किया है। कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान कंगना ने अमिताभ बच्चन के डिलीटिड ट्वीट पर भी रिएक्ट किया। बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा धाकड़ के ट्रेलर की तारीफ नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘वहां कुछ व्यक्तिगत असुरक्षाएं हैं और वो सभी इस बात के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं कि ओह… इंडस्ट्री से हमें बॉयकॉट किया जाएगा।’