लखनऊ। अरबों रुपये की जमीन का धोखाधड़ी करके बेचने के मामले में बुधवार को सीबीआई ने भूमाफिया अशोक पाठक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार वक्फ की जमीन को करीब 45 करोड़ रुपये में हेराफेरी कर पाठक ने बेच डाला था। यह मामला 2016 का बताया जा रहा है। भूमाफिया पाठक के खिलाफ इससे पहले राजधानी के हनुमान मंदिर परिसर में अवैध रूप से दुकानें बनवाने का मामला भी दर्ज किया जा चुका है।