मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों और कुछ हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ मुंबई में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। ये छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर की गई। एनआई ने रेड की जानकारी देते हुए कहा कि अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथियों के ठिकानों पर कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी शुरू हो चुकी है। जांच एजेंसी ने कहा कि कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और एनआईए ने इस संबंध में फरवरी में एक्शन लिया था।