हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर बुधवार को एक भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुइयां खेड़ा गांव के निकट आज पूर्वान्ह यह हादसा उस समय हुआ जब डंपर ने टेंपो और बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार मां-बेटा और बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हादसे में दस लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भिजवाया गया, जहां से पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।