अखिलेश ने ईदगाह जाकर दी मुबारकबाद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ईदगाह लखनऊ गये उसके बाद टीले वाली मस्जिद जाकर सभी को ईद की बधाई दी। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, हजरत मौलाना सैय्यद शाह वासिफ हसन वाइजी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव का इस्तकबाल किया। श्री यादव ने कहा कि त्यौहारो के माध्यम से आज संदेश जाए कि इस पीढ़ी से अगली पीढ़ी तक हम मिलकर यहां रहते आये हैं। यही हमारी पहचान है कि हम सब मिलकर रहते हैं। ईद सद्भाव, भाईचारा और सुख-शांति का संदेश देता है। अखिलेश यादव आज सर्वश्री राजा महमूदाबाद, प्रो0 अली, महमूदाबाद हाउस बारादरी, कैसरबाग लखनऊ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अहमद हसन के पुत्र हामिद, मो0 एबाद, यामीन खान, पार्षद नेता यावर हुसैन रेशू, मुजीबुर्रहमान बब्लू, सभासद कामरान बेग, नजरबाग, आजाद वसीम सलमानी घसियारी मण्डी सहित एक दर्जन लोगों जिनमें कुछ स्थानीय पार्षद भी शामिल थे, उनके घर जाकर ईद की मुबारकबाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सबका अभिवादन स्वीकार किया। नौजवानों ने कई स्थानों पर श्री यादव का फूलमालाओं से स्वागत किया। पूरे रास्ते युवाओं का जोश देखने लायक था। लोगों का कहना था कि आप फिर मुख्यमंत्री बनेगें।